वाराणसी : डेंटल क्लिनिक बस पहुंची लमही, लोगों की हुई जांच, शुरू हुआ इलाज
वाराणसी। डेंटल क्लिनिक बुधवार को लमही पहुंची। यहां शिविर लगाकर बीएचयू के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लोगों के दांतों की जांच की। वहीं इलाज भी शुरू किया। इससे ग्रामीण इलाके के लोगों को काफी राहत मिली।
केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने कुछ दिन पहले डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ किया था। इसके तहत डेंटल क्लिनिक बस दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामप्रकाश दुबे के सुझाव पर शिवपुर विधानसभा व चंदौली लोकसभा क्षेत्र के लमही पहुंची। आईएमएस बीएचयू की ओर से संचालित बस में बीएचयू के चिकित्सकों की टीम ने गांव में शिविर लगाकर लोगों के दांतों की जांच की। इस दौरान लोगों का दवा-इलाज शुरू किया गया। वहीं चिकित्सकों की टीम ने लोगों को दांतों की देखभाल के लिए उचित चिकित्सकीय परामर्श भी दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।