वाराणसी: जवाहर लाल नेहरु कॉम्प्लेक्स को गिराकर बनेगा मल्टी कॉम्प्लेक्स, वीडीए व व्यापारियों की बैठक में लिया निर्णय
वाराणसी। इंग्लिशिया लाइन स्थित जवाहर लाल नेहरु कॉम्प्लेक्स की जर्जरता को देखते हुए उसके स्थान पर बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए व्यावसायिक संघ व वीडीए के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नगर नियोजक मनोज कुमार ने की।
बैठक में वीडीए के संपत्ति अधिकारी ने बताया कि जवाहर लाल परिसर में कुल-179 दुकान हैं। उसमें से 142 दुकानें बिक चुकी हैं तथा 37 दुकान किराए पर दिए गए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक बहुमंजिला इमारत नहीं बन जाती, तब तक कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों को टेम्परोरी तरीके से कहीं और जगह दी जाएगी।
इस बाबत व्यावसायिक संघ के सदस्यों ने कहा कि उन्हें इसके लिए एक प्लान बनाकर लिखित रूप में उपलब्ध कराया जाय। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस संबंध में 15 दिन बाद फिर से जवाहर नेहरू व्यावसायिक संघ व वीडीए की बैठक की जाएगी। बैठक में वीडीए के संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल, व्यापारिक वर्ग के सुरेंद्र तिवारी, विमल कुमार सोनकर, मनोज कुमार गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।