वाराणसी : दिल्ली के पहलवान ने जीती 30 हजार की इनामी कुश्ती
वाराणसी। चिरईगांव विकास खंड के वीर लोरिक व्यायामशाला गौराकला की ओर से आयोजित विराट कुश्ती दंगल में शनिवार को दिल्ली ग्वालियर के पहलवान जित्तू और बनारस के पहलवान जसवंत के बीच काफी रोचक मुकाबला हुआ। इसमें दिल्ली के पहलवान जित्तू ने बनारस के पहलवान को पटखनी देकर 30 हजार की इनामी कुश्ती जीत ली।
कुश्ती के शुरूआत में दोनों पहलवानों ने एक दूसरे पर हावी होने के लिए जमकर दांव पेंच का प्रयोग किया। दिल्ली के पहलवान जित्तू ने बनारस के पहलवान जसवंत को ढांक दांव पर चित कर इनाम अपने नाम कर लिया। दंगल का शुभारंभ शिक्षक नेता व लोक गायक वीर बहादुर ने विकास पहलवान अहरक और अरविंद पहलवान दुहिया का हाथ मिलाकर कराया। देर शाम तक सौ जोड़ी पहलवानों ने अखाड़े में जोर आजमाइश की। इसमें ज्यादातर कुश्ती बराबरी छूटी।
दंगल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय पहलवान मनोहर यादव, श्यामलाल यादव, ग्राम प्रधान राजेश, आशीष, उदय, रणवीर यादव उपस्थित रहे। रेफरी की भूमिका में एनआईएस कोच भैरव यादव व संचालन क्षमा पहलवान ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।