वाराणसी : मकर संक्रांति पर देव गुरु बृहस्पति की सजी झांकी, भक्तों में हुआ प्रसाद वितरण
वाराणसी। मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को देव गुरु बृहस्तपति की भव्य झांकी सजाई गई। इस दौरान विधिविधान से पूजा-अर्चना की गई। साथ ही भंडारे में भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। देव गुरु के दर्शन-पूजन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
मकर संक्रांति पर मंदिर परिसर को फूल-मालाओं व अन्य सामग्री से आकर्षक ढंग से सजाया गया। वहीं देव गुरु का भव्य श्रृंगार कर झांकी सजाई गई। इस दौरान दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचे। लोगों ने विधिविधान से दर्शन-पूजन कर पुण्य के भागी बने। लोगों ने घर-परिवार के सुख-समृद्धि व समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
मंदिर के प्रधान पुजारी संतोष गिरी ने बताया कि मंदिर में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। भक्तों के लिए पूड़ी, सब्जी, मिष्ठान, खिचड़ी आदि बनवाकर वितरित किया जा रहा है। बताया कि सुबह 6 बजे से रात तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी। उन्होंने देव गुरु से प्रार्थना किया कि सभी की मनोकामना पूरी हो।
मंदिर के सेवक रवि सेठ ने बताया कि मकर संक्रांति पर हर साल मंदिर में आयोजन होता है। उनमें प्रसाद का वितरण किया जाता है। इस बार भी भंडारे का आयोजन किया गया है। देव गुरु से यही प्रार्थना है कि भक्तों की मनोकामना पूरी करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।