वाराणसी :  नव संवत्सर पर अस्सी घाट पर सजा मंच, चैत्र मास में चैती सुन मुग्ध हुए श्रोता 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नव संवत्सर समिति काशी, मातृशक्ति की ओर से अस्सी घाट पर भारतीय नव संवत्सर का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान घाट पर मंच सजा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीएचयू परफार्मिंग आर्ट्स की प्रोफेसर शारदा वेलन कर ने चैत्र मास में चैती सुनाकर लोगों को मुग्ध कर दिया। 

vns

कार्यक्रम में विश्व मांगल्य की संगठन मंत्री काशी प्रांत श्रुति देशपांडे ने नव संवत्सर की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने चैत्र मास में चैती का गायन कर कार्यक्रम में समा बांध दिया। विशिष्ट अतिथि शैलबाला के भी गायन से वातावरण उत्साह और उल्लास से भर गया। 

काशी की मातृशक्ति द्वारा यह एक अनूठा प्रयास किया गया। मातृ शक्ति इस विश्वास और संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है कि एक दिन आएगा, जब पहली जनवरी को जो लोग न्यू ईयर मनाते हैं, कैलेंडर के दृष्टिकोण से, वह कहीं धूमिल हो जाएगा और सर्वत्र देश में भारतीय नव संवत्सर की धूम रहेगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story