वाराणसी : DCP ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, कार्यालयों में देखा कामकाज, दिए निर्देश
वाराणसी। पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शांडिल्य ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न अनुभागों के कार्यालय देखे। उन्होंने अभिलेखों और पत्रावलियों के सही ढंग से रखरखाव के निर्देश दिए।
डीसीपी ने प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, गार्द रूम व जीडी एवं गणना कार्यालय एवं उनके रजिस्टर, रिकार्ड व अन्य दस्तावेज का निरीक्षण किया। कर्मचारियों की विभिन्न ड्यूटियों की समय से रवानगी व वापसी तथा कैश कार्यालय में वेतन प्रपत्रों एवं अन्य पत्रावलियों के सही रखरखाव के सम्बन्ध में निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस लाइन में आवासीय परिसर, वर्दी स्टोर, बैरक, मेस, आर ओ प्लांट, स्टोर रूम, यातायात कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक लाइन प्रथम व द्वितिय तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।