वाराणसी : डीसीपी ने 80 परिवारों ने वितरित किया अनाज, भूख से दिलाई मुक्ति 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विशाल भारत संस्थान से संचालित विश्व के पहले अनाज बैंक के आजादी वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने 80 परिवारों को अनाज वितरित कर भूख की पीड़ा से मुक्ति दिलाई। मुख्य अतिथि डीसीपी मनीष शांडिल्य ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

vns

इस अवसर पर डीसीपी ने कहा कि भूख पीड़ितों की मदद मानवता की सेवा है। अनाज बैंक मानवता की सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है। अनाज का दान कर किसी परिवार के चेहरे पर भूख से मुक्ति का विश्वास लाना ही सबसे बड़ा काम है। विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव श्रीगुरुजी ने कहा कि लमही गांव और उसके आस पास के बुजुर्गों, निराश्रितों के लिए अनाज बैंक वरदान है। भूख की पीड़ा से मुक्ति का अभियान हमेशा चलता रहेगा।

vns

कार्यक्रम में शिशिर सिंह, संदीप श्रीवास्तव, डा. नजमा परवीन, आभा भारतवंशी, डा. मृदुला जायसवाल, इली भारतवंशी, खुशी भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी आदि लोगों ने भाग लिया। संचालन डा. अर्चना भारतवंशी और धन्यवाद ज्ञापन नाज़नीन अंसारी ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story