वाराणसी : दादा का निधन काशी के लिए अपूरणीय क्षति, कार्यकर्ताओं ने जताया शोक
संवाददाता - राकेश सिंह
रामनगर (वाराणसी)। सात बार के विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे श्यामदेव राय चौधरी दादा के निधन से भाजपा कार्यकर्ताओं ही नहीं अन्य दलों के लोगों और आमजनों में शोक का माहौल है। अपनी ईमानदारी सादगी और लोगों के सुख दुःख में हमेशा खड़े रहने वाले दादा के निधन की सूचना मिलते ही सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने का क्रम शुरू हो गया। लोगों ने कहा कि दादा का निधन काशी के लिए अपूरणीय क्षति है।
उनके जैसा व्यक्तित्व आज के राजनीतिक माहौल में मिल पाना मुश्किल है। दादा के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, डॉ राकेश सिंह,संतोष द्विवेदी, अनुपम गुप्ता, नन्द लाल चौहान, सत्येंद्र सिंह पिंटू, अशोक जायसवाल, जितेंद्र पाण्डेय, राजेन्द्र शंकर सिंह, संतोष शर्मा, सृजन श्रीवास्तव, जय चौहान, कुलदीप सेठ, पंकज बारी आदि शामिल थे।
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में वक्ताओं ने शहर दक्षिणी के लोकप्रिय विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। कहा कि दादा आमजन मानस में अति लोकप्रिय रहे। उनके निधन से काशी की जनता की अपूरणीय क्षति हुई है। उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रख कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बैठक में नगर अध्यक्ष शमशाद खान, विपिन सिंह, सतनाम सिंह ,मोहम्मद यासीन, रवि प्रताप सिंह,शिवजी मौर्य, श्याम कुमार विश्वकर्मा,मलिक साबिर रजा, जावेद खान, सैयद इनाम रजा, हीरा लाल, सतीश श्रीवास्तव संतोष सिंह आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।