वाराणसी : गैस एजेंसी से चोरी किए थे सिलेंडर, पहुंचा हवालात, 8 सिलेंडर बरामद
वाराणसी। शिवपुर स्थित गैस एजेंसी से सिलेंडर चोरी करने वाले शातिर चोर मंगलवार को पकड़ा गया। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी निशानदेही पर चोरी के 8 सिलेंडर बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
शिवपुर निवासी डब्लू गैस एजेंसी से सिलेंडर चोरी करता था। वह एजेंसी से सिलेंडर चोरी करते वक्त मंगलवार को पकड़ा गया। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के 8 सिलेंडर बरामद किए। आरोपित ने सिलेंडर चोरी कर शिवपुर सोनकर बस्ती में खाली पड़े मकान में रखा था।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक नितिन सिंह, शैलेश शर्मा, हेड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल संजीत शर्मा, दिवाकर, महिला कांस्टेबल रोहिणी राणा आदि शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।