वाराणसी : हर थाना में साइबर सेल, एक इंस्पेक्टर व कांस्टेबल तैनात, साइबर क्राइम से संबंधित मामलों की करें शिकायत
वाराणसी। स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरिएंसियल लर्निंग प्रोग्राम का शुक्रवार को समापन हुआ। एक माह तक चले कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को कानून की बारीकियां बताई गईं। साथ ही साइबर अपराध व अन्य मुद्दों पर जागरूक किया गया। अपर पुलिस आयुक्त ममता रानी ने बताया कि अब हर थाना में एक साइबर सेल बन गया है। वहां एक इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को तैनात किया गया है। साइबर अपराध से संबंधित मामलों की शिकायत साइबर सेल में करें।
उन्होंने कहा कि जनसामान्य व पुलिस के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में युवा पीढ़ी को पुलिस मित्र बनाने के उद्देश्य से स्पेल का आयोजन किया गया। शुक्रवार को इसका समापन किया गया। छात्र-छात्राओं को पुलिस थाने की आंतरिक कार्यप्रणाली, पुलिसकर्मियों की जीनव शैली एवं जनपद स्तर पर विभिन्न इकाइयों आदि के बारे में बताया गया। वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम आदि में भी बच्चों का विजिट कराया गया।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से 50 छात्रों की ही संख्या निर्धारित की गई थी, लेकिन वाराणसी में बीएचयू, काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 50-50 छात्र-छात्राओं की सूची भेजी गई थी। इसमें 72 बच्चों ने ही प्रतिभाग किया। बताया कि बच्चे काफी जागरूक थे। उन्हें काफी-कुछ सीखने को मिला।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।