वाराणसी : सीवीओ ने पशु चिकित्सालय का लिया जायजा, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से निर्माण पूरा कराने का दिया निर्देश
वाराणसी। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. भानु प्रताप पाठक ने निर्माणाधीन पशुचिकित्सालय चांदपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। उन्होंने निर्माण को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने का निर्देश दिया।
पशु चिकित्साधिकारी चिरईगांव डा. आरए चौधरी ने बताया कि मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने चांदपुर में निर्माणाधीन पशुचिकित्सालय का निरीक्षण कर अवर अभियंता को गुणवत्तापूर्ण व ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। पशु अड़गड़े को मजबूती के साथ ढालने को भी कहा। इसके बाद पशु चिकित्सालय चिरईगांव का भी निरीक्षण किया। वहां अभिलेखों के रखरखाव व साफसफाई देखी। उन्होंने व्यवस्था दुरूस्त होने पर प्रसन्नता जाहिर की।
बताया कि गाजीपुर हाइवे से 7 गोवंशों को पकड़वाकर पशु कैटल कैचर वाहन से नगर निगम के कान्हा उपवन भेजवाया। सीवीओ ने नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना के तहत चयनित मोकलपुर की महिला पशुपालक किरन निषाद के घर संसाधनों का निरीक्षण किया। इस दौरान पशुधन प्रसार अधिकारी प्रतापनारायण सिंह, सतीश सिंह, राजनाथ, फार्मासिस्ट उमेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।