वाराणसी : सीवीओ और बीडीओ ने किया गोवंश आश्रय स्थल का लिया जायजाओ, सचिव को दिया निर्देश
वाराणसी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व बीडीओ चिरईगांव ने बुधवार को गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने गोवंश आश्रय स्थल छांही, जयरामपुर और सीवों का जायजा लिया। इस दौरान आश्रय स्थलों में व्यवस्था देखी। साथ ही केयर टेकर के रहने के लिए भवन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
पशु चिकित्साधिकारी चिरईगांव डा. आरए चौधरी ने बताया कि सीवीओ धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा और बीडीओ चिरईगांव राजेश बहादुर सिंह ने छांही, जयरामपुर और सीवों गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। गोआश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव हेतु लकड़ी की व्यवस्था करने, पशुओं को पानी पीने के लिए अतिरिक्त चरनी की व्यवस्था करना, सीवों में जलजमाव वाले जगह पर नाली की बनवाने और केयर टेकर के रात्रि निवास के लिए भवन की व्यवस्था हेतु ग्रामपंचायत सचिवों को निर्देश दिया।
अधिकारियों ने भूसा और चोकर व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। छांहीं में एक बीमार गोवंश का इलाज भी किया गया। मौके पर ग्राम पंचायत सचिव कमलेश बहादुर, शैलेन्द्र सोनकर,पशुधन प्रसार अधिकारी प्रताप नारायण, ऊधम सिंह समेत तीनों गांवों के ग्राम प्रधान भी उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।