वाराणसी :  सीआरपीएफ व नगर निगम ने घाट पर चलाया सफाई अभियान, स्वच्छता को किया प्रेरित  

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सीआरपीएफ 95 बटालियन सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को अस्सी से तुलसी घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान घाटों की सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। 

नले

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के निर्देशन एवं कमान्डेंट अनिल कुमार बृक्ष के मार्गदर्शन में सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह के अगुवाई तथा नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार की टीम के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई। हम सबने यह ठाना है काशी को स्वच्छ बनाना है नारे के साथ प्रवीण सिंह की टीम सृजन सामाजिक विकास न्यास की टीम एवं नगर निगम ने स्वच्छता की रैली निकाल कर नाविकों घाट के पंडे पुजारी एवं दर्शकों को गंदगी न करने का संदेश दिया। 

नले

इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वच्छता में काशी को नंबर वन पायदान पर पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नवनीत कुमार, उमाकांत ओझा उप कमांडेंट, निरीक्षक प्रिंस सिंह एवं भारी संख्या में 95 बटालियन के जवानों ने भाग लिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story