वाराणसी : डाकघरों में भीड़ कम, आसानी से बन रहा आधार कार्ड, केंद्रों पर लंबी लाइन
वाराणसी। नए आधार कार्ड बनवाने में लोगों को तमाम तरह की फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। आधार अपडेट कराने वालों की भीड़ इतनी अधिक है कि तीन-तीन घंटे लाइन में लगने के बावजूद नए आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। ऐसे में लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है, जबकि डाकघरों में भी आधार कार्ड बन रहे हैं। वहां भीड़ कम है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग वहां नहीं पहुंच पा रहे।
इस समय कोई भी सरकारी काम कराना हो तो आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है। ऐसे में लोगों को इसकी जरूरत पड़ रही है। जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उनके लिए मुश्किल हो गई है। लोग नया आधार कार्ड बनवाने के लिए घंटों लाइन में लग रहे हैं, लेकिन तीन-तीन घंटे बाद उन्हें दूसरे दिन आने की बात कहकर लौटा दिया जा रहा है। कई का तो नंबर भी नहीं आ पा रहा है।
डाकघरों में भी आधार कार्ड बन रहा है, लेकिन इसके बारे में कम लोगों को जानकारी है। इसलिए डाकघरों में भीड़ कम है। लोग पश्चिम डाकघर, विश्वेश्वरगंज डाकघर, सारनाथ डाकघर और अपने पास के डाकघरों में आसानी से नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।