वाराणसी :  लोस चुनाव से पहले अंदर जाएंगे अपराधी, पुलिस उपायुक्त ने मातहतों संग की मीटिंग, दिए निर्देश  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस कार्यालय बाबतपुर में मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर जोर दिया। वहीं चुनाव से पहले वांछितों व अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने के निर्देश दिए। 

उन्होंने शांति एंव कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव से पूर्व हिस्ट्रीशीटरों एवं जिलाबदर अपराधियों की निगरानी/चेकिंग एवं गैंगेस्टर एक्ट वांछित/एनबीडब्लू जारी किए गए अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। कहा कि अवैध शराब/मादक पदार्थ की बिक्री व निर्माण पर रोक लगाने, आगामी लोक सभा चुनाव में शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले अपराधियों, असामाजिक एवं शरारती तत्वों को चिहिंत कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें। ऐसे अपराधियों को भारी मुचलके पर पाबन्द किया जाए। चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार शस्त्र जमा कराया जाए। 

उन्होंने समस्त मतदान केन्द्रों एवं पैरामिलिट्री फोर्स के रुकने हेतु चिन्हित कालेजों का भौतिक सत्यापन, मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने, संभ्रात व्यक्तियों व डिजिटल वालंटियर्स के साथ पीस कमेटी की बैठक करने हेतु निर्देश दिए गए। कहा कि लंबित विवेचनाओं, आईजीआरएस/ जनशिकायत/ प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापुर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करें। जनपद की सीमाओं से लगे चेक पोस्ट/बैरियरों पर वाहन चेकिंग को और अधिक प्रभावी किया जाए। क्षेत्र में निरन्तर पैदल गश्त/एरिया डोमिनेशन करते रहें। गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के साथ समस्त प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story