वाराणसी : सड़क पर घूम रहे बेजुबानों को पहुंचाया गो-आश्रय स्थल
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के छिनौता ग्राम पंचायत व मोकलपुर में सड़क पर और किसानों के खेतों में घूम रहे 22 गोवंश को पकड़कर गोवंश आश्रय स्थल पहुंचाया गया। गोवंश नगर निगम के गो-आश्रय स्थल भेजे गए।
पशु चिकित्साधिकारी चिरईगांव डा. आरए चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए निराश्रित (छुट्टा) गोवंशों को पकड़ने का अभियान तेज कर दिया गया है। मंगलवार को ग्राम पंचायत छितौना से 12 और मोकलपुर से 10 निराश्रित (छुट्टा) कुल 22 गोवंश को पकड़कर पशुवाहन से नगर निगम गोआश्रय स्थल भेजा गया।
अभियान में रोहित, विकास, राजन, इंतजार रिजवी, पशुधन प्रसार अधिकारी सतीश सिंह, फार्मासिस्ट उमेश पाण्डेय आदि की सहभागिता रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।