वाराणसी : दीपावली पर चार दिन बंद रहेगी अदालत, नहीं होगा न्यायिक कार्य
वाराणसी। दीपावली के अवसर पर जनपद अदालत में चार दिन अवकाश रहेगा। पहले हाईकोर्ट ने सिर्फ दो दिन अवकाश घोषित किया था। हालांकि दीपावली 31 अक्टूबर को मनाए जाने की वजह से अब उस दिन भी छुट्टी रहेगी।
हाईकोर्ट ने एक और दो नवंबर को अवकाश घोषित किया था। वहीं तीन को रविवार पड़ रहा है। इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को पड़ रही है। ऐसे में उस दिन भी छुट्टी रहेगी। उसके स्थान पर 23 नवंबर को चौथे शनिवार की छुट्टी को रद्द कर उस दिन अदालत खोली जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।