वाराणसी: भूमि विवाद में महिला पर हमला, कोर्ट ने 25-30 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का दिया आदेश
घटना 24 अगस्त 2024 की है, जब सत्ती देवी और उनका परिवार अपनी जमीन पर बने झोपड़े में थे। इसी दौरान विपक्षीगण लगभग 25-30 लोगों के साथ आकर उनकी चहारदीवारी तोड़ते हुए घर में घुस आए। हथियारों से लैस इन लोगों ने परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की, मारपीट की और घर में रखी संपत्ति को नष्ट कर दिया। सत्ती देवी के बेटे भोला पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया, और अन्य परिवार के सदस्यों को भी गंभीर चोटें आईं।
सत्ती देवी का आरोप है कि लंका पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उनके और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। पुलिस ने जानबूझकर उनका मेडिकल परीक्षण भी नहीं करवाया और इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं की। सत्ती देवी ने कहा कि यह जमीन का मामला पहले से ही कोर्ट में विचाराधीन है, जिसमें हाईकोर्ट से उनके पक्ष में आदेश भी प्राप्त हुआ है।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह ने इस मामले में पुलिस को उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है, जिससे सत्ती देवी और उनके परिवार को न्याय मिल सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।