वाराणसी :  गैर इरादतन हत्या के आरोपित को मिली जमानत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गैर इरादतन हत्या के मामले में अदालत ने आरोपित को राहत दी है। प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) की अदालत ने सिंधौरा निवासी आरोपित अनिल कुमार को 25-25 हजार रुपये की दो जमानतें एवं बंधपत्र पर रिहा करने का आदेश दिया। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार भटपुरवा कला, चोलापुर निवासी वादी राजेश पटेल ने 24 दिसंबर 2023 को चोलापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसका चचेरा भाई अरविन्द पटेल 24 दिसंबर 2023 को शाम लगभग 6 बजे अपनी मोटर साइकिल न. (यूपी65सीबी4734) से बाबतपुर, मंगारी की तरफ से घर को आ रहे थे। उसी दौरान रास्ते में भोपापुर पहुंचने पर अजात मोटर साइकिल सवार के ने सामने से धक्का मार दिया। इससे गंभीर चोट लगने के कारण अरविन्द पटेल की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति भैयालाल पटेल को गंभीर चोट लगी थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इस मामले में पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपित अनिल कुमार के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र प्रेषित किया था। जिसके बाद इस मामले में मंगलवार को आरोपित ने कोर्ट में समर्पण कर जमानत के लिए अर्जी दी। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विकास सिंह, अमनदीप सिंह व अखिलेश सिंह ने पक्ष रखा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story