वाराणसी : तुलसी घाट पर गंगा में डूबने लगे दंपती, मचा कोहराम
वाराणसी। तुलसी घाट पर रविवार की सुबह गंगा स्नान करते वक्त दंपती डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंचे जल पुलिसकर्मियों ने पति-पत्नी की जान बचाई। दोनों सकुशल हैं।
लखनऊ निवासी मोहित तिवारी और उनकी पत्नी नेहा तिवारी काशी भ्रमण पर आए थे। दोनों तुलसी घाट पर गंगा में स्नान करने लगे। उसी दौरान अंदाजा न होने की वजह से अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने दोनों को डूबता देख शोर मचाना शुरू कर दिया।
घाट पर मौजूद जल पुलिसकर्मी रामजी साहनी और मनोज साहू मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने दोनों को डूबता देख गंगा में छलांग लगा दी और पति-पत्नी को बचा लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।