वाराणसी : पार्षद ने नगर निगम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, अलाव जलाने की मांग की
Dec 30, 2023, 20:42 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। वार्ड नंबर 65 रामनगर सपा पार्षद रामकुमार यादव राजू ने नगर निगम जोनल कार्यालय में पत्रक सौंपा। इस दौरान कड़ाके की ठंड को देखते हुए क्षेत्र में अलाव जलाने की मांग की।
उनका कहना रहा कि ठंड जानलेवा बन गई है। हर कोई ठिठुर रहा है। लेकिन निगम की ओर से अलाव जलाने में कोताही बरती जा रही है। दो चार जगह नाम मात्र की लकड़ी गिरा कर अलावा जलाने की खानापूर्ति की जा रही है। जबकि नगर के प्रमुख चौराहे पर सुबह शाम दोनो समय लकड़ी जलाया जाना चाहिए। वार्ड के प्रमुख चौराहे सहित गंगा किनारे बढ़ रही भीड़ को देखते हुए दोनों समय लकड़ी जलाई जाए। पार्षद ने ज़ोनल कार्यालय में स्थित रैन बसेरा भी देखा। वहां कंबल और बिस्तर आदि की व्यवस्था ठीक करने की मांग की।