वाराणसी :  पार्षद ने खुद सीवर की सफाई कर जताया विरोध, जेई पर लगाए आरोप 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हुकूलगंज वार्ड के पार्षद ने खुद सीवर की सफाई कर नगर निगम के अधिकारियों को आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने अधिकारियों पर जनता की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए स्वयं सफाई कर विरोध जताया। आरोप लगाया कि अधिकारियों के रवैये की वजह से ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोटों का नुकसान झेलना पड़ा। 

पार्षद बृजेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गलियों का वार्ड है। पिछले दिनों वार्ड में सात स्थानों पर सीवर जाम थे। इसकी शिकायत कई बार जेई से की गई, लेकिन वे रोज टालती रहीं और कल सफाई कराने का आश्वासन देती रहीं। खुद उन्होंने सीवर की सफाई शुरू की। इसके बाद नगर निगम व जलकल प्रशासन हरकत में आया और सीवर की सफाई रातोंरात कराई गई। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की छोटी-मोटी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसकी वजह से लोगों में असंतोष पनप रहा है। यही कारण रहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का मत प्रतिशत घटा। कहा कि छोटे कार्यों के लिए प्रस्ताव व बजट की जरूरत नहीं है। उसके लिए पहले से ही जलकल के पास बजट का प्रावधान रहता है। अधिकारी यदि जनसमस्याओं का संज्ञान लेते हुए छोटी समस्याओं को तत्काल ठीक कराएं तो लोगों को भरोसा बढ़ेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story