वाराणसी : ताजिया जुलूस के दौरान विवाद, शरारती तत्वों ने तोड़ दिया ताजिया का चौक, तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के भेड़हा (खोचवा) गांव में रविवार की शाम ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद हो गया। लकड़ी खेलने को लेकर मामूली कहासुनी के बाद कुछ शरारती तत्वों ने ताजिया चौक (चबूतरा) को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे तनाव व्याप्त हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया। वहीं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। 

VNS

गांव निवासी गुलजार, निशाद शेख और जहीर ने आरोप लगाया कि ग्रामसभा की जमीन पर बने ताजिया चौक पर लगाए गए टाइल्स को दूसरे पक्ष के कुछ शरारती युवकों ने लाठी-डंडों से तोड़ दिया। उनका कहना है कि यह चौक वर्षों से ताजिया के रुकने और धार्मिक गतिविधियों के लिए प्रयोग होता रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाद को शांत किया। हालांकि, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एहतियातन चौक क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की पुनरावृत्ति न हो।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया है। साथ ही गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share this story