वाराणसी : ट्रांसफार्मर में तेल भरते समय संविदाकर्मी की झुलसकर मौत, ग्रामीणों ने राजातालाब पावर हाउस का किया घेराव 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब पावर हाउस पर ट्रांसफार्मर मे तेल डालते समय झूलसे संविदा कर्मी उमेश कुमार पटेल की इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों और परिजनों ने शनिवार को पावर हाउस पहुंचकर घेराव किया। ग्रामीण मृत संविदाकर्मी को न्याय देने की मांग कर रहे हैं। 

vns

संविदा बिजलीकर्मी उमेश कुमार पिछले दिनों राजातालाब पावर हाउस में ट्रांसफार्मर में जेल भर रहा था। उसी दौरान आग की लपटों से गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शुक्रवार की रात संविदा बिजली कर्मी की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोने-बिलखने लगे। 

घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण स्त्री-पुरुष पावर हाउस पहुंच गए और वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण मृत संविदाकर्मी को न्याय देने की मांग कर रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story