वाराणसी : मिस्त्री ने ठेकेदार पर हमला कर किया जख्मी, महिलाओं के साथ कर रहा था अभद्रता, विरोध करने पर भड़का

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम निर्माणाधीन साइट पर ठेकेदार और मिस्त्री के बीच विवाद हो गया। गोइठहा निवासी ठेकेदार नितिन शुक्ला पर पीओपी मिस्त्री और उसके साथियों ने पटरे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ठेकेदार की ओर से मिस्त्री के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

 

पीड़ित ठेकेदार नितिन शुक्ला ने आरोप लगाया कि लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र के सोयेपुर निवासी मिस्त्री विनोद राजभर शराब के नशे में काम कर रही महिलाओं से अभद्रता कर रहा था। महिलाओं की शिकायत पर जब ठेकेदार ने हस्तक्षेप कर विनोद को फटकार लगाई और साइट से बाहर भेज दिया, तो वह बुरी तरह भड़क गया और वहां से चला गया।

करीब आधे घंटे बाद यानी शाम करीब 4:30 बजे विनोद राजभर अपने 6–7 साथियों के साथ दोबारा मौके पर पहुंचा और ठेकेदार पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने लकड़ी के पटरे से ठेकेदार नितिन को बुरी तरह पीटा, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके गर्दन, जांघ और गले पर गंभीर चोटें आईं।

घटना के दौरान ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से हमलावर भाग निकले। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वे समय पर न पहुंचते तो हमले का अंजाम और भी गंभीर हो सकता था। घायल ठेकेदार ने किसी तरह खुद को संभालते हुए थाने पहुंचकर पूरी घटना की लिखित तहरीर दी और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Share this story