वाराणसी: मीटर खराबी के कारण उपभोक्ता को हुई परेशानी, जिम्मेदार अभियंता निलंबित

suspend
WhatsApp Channel Join Now

 

वाराणसी। विद्युत् विभाग ने मीटर में खराबी पर उपभोक्ता को हुई परेशानी और गलत जांच पाए जाने पर जेई शनिवार को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई गंगापुरी कॉलोनी में मीटर खराबी से संबंधित शिकायतों और उसके बाद की गई गलत जांच के चलते की गई।

गंगापुरी कॉलोनी के निवासी प्रकाश मिश्रा ने अपने घर के बिजली मीटर में खराबी की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के आधार पर बिजली सप्लाई की जांच प्रवर्तन दल-प्रथम द्वारा की गई, लेकिन आरोप है कि इस जांच में गड़बड़ी हुई। गलत जांच रिपोर्ट के कारण उपभोक्ता को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा और विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचा।

विभागीय जांच में अभियंता विकास कुमार दूबे को प्रारंभिक रूप से दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया। निलंबन के दौरान दूबे मुख्यालय से जुड़े रहेंगे और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। 

बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

इस घटना के बाद बिजली विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। उपभोक्ता की शिकायतों के गलत ढंग से निपटाने और खराब जांच प्रक्रिया के कारण विभाग की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, विभाग ने तेजी से कार्रवाई कर अभियंता को निलंबित कर यह संकेत दिया कि वह अपनी छवि सुधारने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story