वाराणसी : बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए हो रहा था निर्माण, वीडीए ने कराया सील, मची खलबली
वाराणसी। शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में वीडीए की टीम ने बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए हो रहे अवैध निर्माण को सील करा दिया। इससे निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
भेलूपुर वार्ड के सुधीर जायसवाल, कपीश जायसवाल, विक्रम जायसवाल पुत्रगण स्व. विजय कुमार द्वारा भवन संख्या-बी-22/202, खोजवा पोस्ट आफिस के पास खोजवा बाजार, वार्ड-भेलूपुर, जिला-वाराणसी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 24'x25' के क्षेत्रफल में जी+2 तल का छत ढाल कर निर्माण के एक हिस्से पर पिलर खड़े किए जाने पर यूपी नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्रवाई की गई थी। पक्ष की ओर से लगातार कार्य जारी रखने पर उक्त अनधिकृत निर्माण को सील कर थाना भेलूपुर की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अवर अभियन्ता अजय जैन रहे।
वार्ड-भेलूपुर के अन्तर्गत मो. असलम नसरीन, जियाउद्दीन, तसलीम वगैरह द्वारा आराजी संख्या-106, प्लाट नंबर-बी-27/93डी, दुर्गाकुण्ड, मुरकट्टा मंदिर के पास, वार्ड-भेलूपुर, जिला-वाराणसी में लगभग 36.00m × 28.00m के भूतल पर लगभग 24.00m x 28.00m के भूखण्ड में बेसमेन्ट का निर्माण कर भूतल पर शटरिंग का कार्य किये जाने पर उक्त अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध यूपी नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थीl पक्ष द्वारा अतिथि गृह का व्यवसायिक शमन मानचित्र 05 अगस्त 2023 को दाखिल किया गया था। प्रस्तुत शमन मानचित्र को उपाध्यक्ष ने स्वीकृत किया। वर्तमान में निर्माणकर्ता द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत एक अतिरिक्त तल का निर्माण पूर्ण कर फिनिशिंग आदि का कार्य किये जाने पर उक्त अनधिकृत निर्माण को गुरुवार को सील करा दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।