वाराणसी : सिगरा स्टेडियम के निर्माण की रफ्तार तेज, तीन शिफ्ट में हो रहा कार्य, तय समय से पहले पूरा होने की उम्मीद
वाराणसी। डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा का निर्माण कार्य तय समय सीमा से पहले 31 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। अभी तक 97 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष काम को जल्द पूरा करने के लिए तीन शिफ्टों में काम कराया जा रहा है।
सिगरा स्टेडियम के पुनर्निर्माण की आधारशिला जुलाई 2022 में रखी गई थी। खेलो इंडिया के तहत 350 करोड़ की लागत से प्रदेश के पहले मल्टी स्पोर्ट्स मल्टी लेबल आधुनिक इनडोर स्टेडियम तीन फेज में बन रहा है। प्रथम फेज में 14 हजार वर्ग मीटर में बहुमंजिला मल्टी स्पोर्ट्स व बहुद्देशीय हाल बनकर तैयार हो गया है। कार्यदायी संस्था के निदेशक प्रवण अग्रवाल ने बताया कि स्टेडियम में खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी। 97 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
वर्तमान में स्टेडियम के फिनिशिंग का काम चल रहा है। यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार 22 खेलों की सुविधा होगी। पहले फेज के इंडोर गेम का लोकार्पण 23 फरवरी को पीएम मोदी ने किया था। दूसरे और तीसरे फेज में तैयार हो रहे 200 कमरों वाले अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाले छात्रावास और कम्बैट व शूटिंग केल के नेशनल एक्सीलेंस का लोकार्पण किया जाना है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।