वाराणसी : स्वामी नारायणदास की पुण्यतिथि पर समाधि स्थल का निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा, अखंड रामचरित मानस पाठ में जुटे सैकड़ों साधु-संत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के साधु कुटिया खजूरी स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में श्री श्री 1008 महंत स्वामी नारायण दास महाराज की पुण्यतिथि पर परम शिष्या श्री 108 महंत माता सरस्वती दास द्वारा समाधि स्थल का निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा करायी गई। इस दौरान अखंड रामचरितमानस पाठ व विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। इसकी पूर्णाहुति शनिवार को हुई। इस दौरान अखंड रामचरित मानस पाठ में सैकड़ों की संख्या में साधु-संत जुटे। 

vns

औघड़ बाबा सियाराम महाराज शांति आश्रम मुड़ादेव, महंत घनश्याम दास महाराज नेवढ़िया जौनपुर, महंत सीकड़ बाबा महाराज शुलटंकेश्वर गंगा घाट, महंत विजयी दास महाराज कोरउत घाट एवं विजय भाई पटेल गुजरात की मौजूदगी में विशाल भंडारा में दूरदराज से आए सैकड़ों साधु संतो तथा क्षेत्रवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा के अंत में श्री 108  महंत सरस्वती दास माता एवं औघड़ बाबा सियाराम महाराज ने भंडारे में आए हुए सभी साधु संतों को दक्षिणा देकर सम्मानित करते हुए उनका भव्य विदाई किया। 

इस अवसर पर जय रामदास, रामासरे त्रिपाठी, अंगद दास, रामदास, विजय पटेल,पप्पू सिंह, प्रेम पटेल, लालमन पटेल, राधेश्याम पटेल ,कल्लू पटेल ,हरिनाथ पटेल, रत्नेश कुमार आदि शिष्यगण उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story