वाराणसी : आठ माह पहले पूरा हो गया निर्माण, अब तक चालू नहीं हुआ विद्युत पशु शवदाह गृह
वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जाल्हूपुरगांव में जिला पंचायत निधि से 2.47 करोड़ की लागत से बना विद्युत पशु शवदाह गृह निर्माण के आठ माह बाद भी चालू नहीं हो पाया। इससे इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पशुओं के शवों के निस्तारण के लिए विद्युत पशु शवदाह गृह जिला पंचायत निधि से निर्मित कराया गया है। विद्युत पशु शवदाह गृह को बने आठ माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक संचालित नहीं हो पाया है। तीन माह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य के समक्ष विद्युत पशु शव दाह गृह जाल्हूपुर की टेस्टिंग भी निर्माण एजेंसी सीकान प्राइवेट कम्पनी लिमिटेड लखनऊ के अवर अभियंता उमेश पटेल शुरू कराया गया। टेस्टिंग का परिणाम ठीक नहीं मिला।
अवर अभियंता का कहना है कि प्लांट में कुछ खामियां हैं। उसे दूर किया जाएगा। उसके बाद शुरू किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।