वाराणसी :  कांग्रेस के महानगर महासचिव बनाए गए आशीष, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अनुमोदन पर महानगर वाराणसी की विस्तारित कमेटी में आशीष केसरी को महानगर महासचिव बनाया गया है। इससे कार्यकर्ताओं में खुशी है। कार्यकर्ताओं ने लल्लापुर के पार्षद प्रिंस राय खगोलन एवं प्रतिनिधि कुंवर यादव के नेतृत्व में जमकर उनका स्वागत किया। 

 

कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े व अबीर गुलाल के साथ नवनियुक्त महानगर महासचिव का स्वागत किया। वहीं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। आगामी लोकसभा चुनाव  में मजबूती से पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दमखम से पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। 

 

इस दौरान आशीष केसरी ने कहा कि 2024 में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। भाजपा सरकार ने झूठ बोलकर किसानों व नौजवानों को ठगने का काम किया है। ऐसे में जनता सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story