वाराणसी : पुलवामा हमले में शहीद रमेश यादव के घर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सरकार पर साधा निशाना 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलवामा हमले में 14 फरवरी 2019 में शहीद तोफापुर निवासी सीआरपीएफ के जवान रमेश यादव की पांचवी पुण्यतिथि बुधवार को उनके घर पर मनाई गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सीआरपीएफ चंदौली बटालियन के सहायक कमांडेंट चंदौली अजय कुमार, जिला पंचायत सदस्य रामधारी यादव, सचिव अलका शर्मा, शैलेन्द्र, प्रधान राहुल इत्यादि ने शहीद रमेश यादव के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ परिजनों का कुशल-क्षेम जाना। 

इस अवसर पर अजय राय ने पुलवामा आतंकी अटैक के पांच वर्ष बाद भी अभी तक खुलासा न होने पर सरकार पर निशाना साधा। कहा कि देश की खुफिया एजेंसी इतनी मजबूत है कि कोई चाकू लेकर हमारी सरहद पार नहीं कर सकता। यहां पांच वर्ष बाद भी इस कायराना हमला, जिसमें 40 जांवाज जवान शहीद हुए, उसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ। 

उन्होंने अग्निवीर की भर्ती को लेकर सरकार को घेरा। वहीं सत्ता पक्ष के किसी भी मंत्री व विधायक के शहीद के घर न पहुंचने पर इसे शहीदों का अपमान बताया। नेताओं व अधिकारियों ने शहीद रमेश यादव की मां राजमति, पिता श्यामनरायन, भाई बृजेश, बेटा आयुष पत्नी रीनू से मिलकर हाल जाना। हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story