वाराणसी : कांग्रेसजनों ने उठाया महंगाई, स्वास्थ्य व भ्रष्टाचार का मुद्दा, चलाएंगे पोस्टर अभियान
वाराणसी। गैस सिलेंडर के दाम में अनियमितता, ध्वस्त चिकित्सा व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पोस्टर अभियान चलाएगी। इस दौरान सरकार की कमियों और नाकामियों को जनता के सामने लाएंगे। उपरोक्त जानकारी महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने मंगलवार को मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय के राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में अनियमितता है। वहीं वाराणसी की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। बीएचयू ट्रामा सेंटर में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा। दुर्व्यवस्थाओं को दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। इसकी वजह से लोग परेशानियों से जूझने को मजबूर हैं। कांग्रेस गैस सिलेंडर के दामों में अनियमितता को लेकर पोस्टर अभियान चलाएगी।
उन्होंने बताया कि जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन के साथ ही पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन सृजन अभियान चलाएगी। इस दौरान अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। वहीं संगठन की कमियों को दूर करने की भी कोशिश होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।