वाराणसी : कांग्रेसजनों ने  एलबीएस अस्पताल में दुर्व्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया, सीएमएस को सौंपा पत्रक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय के सीएमएस से मिला। इस दौरान 6 सूत्रीय मांगपत्र पत्र सौंपकर अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही इनके निस्तारण की मांग की। 

कांग्रेसजनों का कहना रहा कि अस्पताल में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है। इससे चिकित्सा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। इसके चलते मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने के कारण लोग प्राइवेट अस्पतालों में जाने को बाध्य हैं। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच प्रतिदिन कराने की व्यवस्था की जाए। एक्सरे कक्ष में डार्क रूम सहायक के साथ साथ रात्रि में नर्सों की संख्या बढ़ाई जाए। 

इसके अलावा इमरजेंसी में अलग से चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की। सीएमएस डॉ अमरेन्द्रचन्द्र दुबे ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान, सतनाम सिंह, विपिन सिंह, राजेंद्र गुप्ता, मौलाना हाफिज शरीफ, अजय नारायण पांडेय, इमरान मिर्जा, मुकीम अहमद, साहिल राइन, अजहरुद्दीन, शकील , गुड्डू , जावेद खान, डॉ इनाम रजा,जहुर खान आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story