वाराणसी :  कांग्रेसजनों ने मीटिंग में बनाई रणनीति, वार्ड अध्यक्ष मनोनीत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कांग्रेसजनों की बैठक रामनगर के गोलाघाट में हुई। इसमें संगठन की आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई। वहीं वार्ड अध्यक्ष मनोनीत करते हुए नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि सांप्रदायिक तानाशाही ताकतों की ओर लोकतांत्रिक संविधान की हत्या की जा रही है। आवाज उठाने वाले लोगों की आवाज को बंद करने के लिए इडीऔर सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। साथ ही जेल में बंद करने का घटिया प्रयास किया जा रहा है। देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में कांग्रेसजनों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। एकजुट होकर मजबूती से संघर्ष करने के लिए आगे आना होगा, तभी लोकतांत्रिक संविधान की रक्षा हो सकती है। 

महानगर अध्यक्ष ने वार्ड नंबर 12 गोलाघाट के लिए नदीम इकबाल खान को अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 13 रामपुर के लिए चंद्रशेखर मुन्ना को अध्यक्ष घोषित करते हुए नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव व रामनगर प्रभारी शमशाद खान, सतनाम सिंह, रोहित दुबे, परवेज खान चंचल, यासीन अहमद, मौलाना शरीफ, आजम खान, प्रिंस पांडेय, हरीश अहमद, हिमांशु तिवारी, राजू श्रीवास्तव, शिबू भाई आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story