वाराणसी : लेढूपुर-धौरहरा मार्ग का हाल बदहाल, आएदिन हो रहे हादसे, राहगीर बेहाल
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के वाराणसी गाजीपुर राजमार्ग पर स्थित लेढूपुर-धौरहरा तक जाने वाली सड़क बदहाल है। इससे उस मार्ग पर चलना राहगीरों के लिए मुश्किल साबित हो रहा। उबड़-खाबड़ और गड्ढायुक्त सड़क पर आएदिन हादसे होते रहते हैं। इसकी वजह से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा।
लगभग 12 किलोमीटर लम्बा मार्ग पर लेढूपुर, सन्दहां, उमरहां बरबसपुर, पियरी,मुड़ली तरयां सहित डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन होता है। इस मार्ग पर लेढूपुर में सैनिक कान्वेंट स्कूल, सन्दहां,हूंसेपुर सहित कई गांवों में स्कूल स्थित है। इस पर प्रतिदिन छात्र छात्राओं का आवागमन होता है। इसके अलावा सब्जी उत्पादक किसानों, दुधियों का भी बड़ी संख्या में आवागमन होता है।
सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसकी वजह से राहगीर गिरकर आएदिन चोटिल होते रहते हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण छोटू पाल, छोटई पटेल, नन्दलाल, झगड़ू, खंझाटी, अवधेश आदि ने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने शीघ्र मार्ग की मरम्मत की मांग की है। वरना आंदोलन को विवश होंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।