वाराणसी : थानों में फरियादियों की होगी खातिरदारी, मिलेगा गुड़-पानी, सीपी ने दिया निर्देश 

सीपी
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। थाने में अपनी फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों को अब गुड़-पानी दिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने थानों ने निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिया। फरियादियों के बैठने के लिए बेंच, कुर्सी आदि का भी इंतजाम किया जाएगा, ताकि बिना किसी डर-भय के साथ पुलिस से अपनी बात कह सकें। 

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फरियादी की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनें। उन्हें टरकाने अथवा दुर्व्यवहार की शिकायत मिली तो थाना प्रभारियों की खैर नहीं। शिकायतों को तत्काल कंप्यूटर में फीड किया जाए। कार्रवाई के बाद फरियादियों को सूचित भी करें। उन्होंने महिला आरक्षियों को भी पुरुष आरक्षियों की तरह बीट का आवंटन करने पर जोर दिया। उनसे सिर्फ बाबू का काम नहीं फील्ड वर्क भी कराएं। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षी से चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट की जांच, शस्त्र लाइसेंस की जांच आदि काम कराए जाएं। 

उन्होंने कहा कि महिला हेल्प डेस्क की तरह ही साइबर सेल पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। साइबर क्राइम के तहत तत्काल मुकदमा दर्ज करें। थानों में साइबर हेल्पडेस्क का बोर्ड भी लगाया जाए। प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और थाने में कंट्रोल रूम बनाकर गतिविधियों की निगरानी करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story