वाराणसी : जनसुनवाई में अवैध अतिक्रमण की शिकायत, राज्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मंत्री ने समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करने का आश्वासन दिया और अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।

बलिया निवासी अंजनी कुमार राय ने अपनी भूमि पर पड़ोसी के अवैध कब्जे की शिकायत की, जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वाराणसी के एल.टी. अभय कुमार पाण्डेय और अरुण कुमार यादव ने अपने समायोजन से संबंधित शिकायत प्रस्तुत की, जिस पर मंत्री ने भी जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया।

छित्तूपुर निवासी दुर्गा शरण त्रिपाठी ने अपनी बेटी की रुकी हुई छात्रवृत्ति की समस्या बताई, जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल इसे चालू कराने के निर्देश दिए। ग्राम कोटवा निवासी शेरू ने क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की, जिस पर मंत्री ने जांच कराने और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

जनसुनवाई के दौरान मंत्री ने कई अन्य मामलों पर भी संज्ञान लिया और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक, जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story