वाराणसी :  आचार संहिता के उल्लंघन की करें शिकायत, राजातालाब तहसील में बना कंट्रोल रूम

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा के आम चुनाव को देखते हुए वाराणसी संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए राजातालाब तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो 24 घंटा सक्रिय रहेगा। इस पर फोनकर लोग आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। वहीं अन्य तरह की सूचनाएं भी दे सकते हैं। 

राजातालाब उपजिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के पालन एवं उल्लंघन के मामले का शिकायत उक्त कंट्रोल रूम में कोई भी कर सकता है। इसके लिए नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार राजातालाब विपिन कुमार को बनाया गया है। यहां शिफ्ट वार कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो शिफ्ट वार 24 घंटा कार्य करेंगे। कोई भी व्यक्ति आम चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन की शिकायत इस 0542 2632122 फोन नंबर पर कर सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story