वाराणसी : सामुदायिक शौचालय दुर्व्यवस्था के शिकार, केयर टेकर हर माह जारी हो रहा मानदेय

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अमौली में बने सामुदायिक शौचालय के सोकपीट पर ढक्कन ही नहीं है। शौचालय कभी खुलता भी नहीं। इसके बावजूद केयर टेकर को हर माह मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। दुर्व्यवस्था से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही। 

वित्तीय वर्ष 2019-20 में बने सामुदायिक शौचालय के सोक पीट पर ढक्कन ही नहीं लगा है। शौचालय पर पानी की व्यवस्था भी नहीं है। उसके बाद भी पंचायत सचिव की ओर से केयरटेकर का मानदेय जारी किया जा रहा है। सचिव प्रभु प्रकाश सुरेका का कहना रहा कि डेढ़ दो महीने से शौचालय बंद है। जल्द ही पानी की व्यवस्था हो जाएगी। वहीं गांव के ही कल्लू व रामाश्रय का कहना है कि दो वर्ष पूर्व हैण्डपम्प लगा था। उसके कुछ ही दिन बाद चोरी हो गया। तब से आज तक हैण्डपम्प नहीं लगा। शौचालय के लिए बने गढ्ढे पर ढक्कन भी नहीं है। शौचालय कभी खुलता भी नहीं है। 

नले

अमौली के साथ ही सोनबरसा गांव में बना सामुदायिक शौचालय भी दुर्व्यवस्था का शिकार है। सामुदायिक शौचालय के पास की ही पूनम, आरती, ऊषा आदि महिलाओं का कहना है कि महीने में एक या दो बार ही खुलता है, लेकिन कोई उसमें जाता नहीं है। समरसेबल पंप तो लगा है लेकिन बिजली ही नहीं है। गांव में तैनात सचिव अनिल कुमार प्रथम का कहना है कि सामुदायिक शौचालय चलता है। केयरटेकर का मानदेय भी दिया जा रहा है। खानपुर में भी सामुदायिक शौचालय बना है, लेकिन पुरुष शौचालय पर ताला लगा है। पंचायत सचिव आशुतोष से पूछा गया तो बोले कि जब से हमारी तैनाती हुयी है तब से शौचालय बंद है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story