वाराणसी : चिरईगांव में 1 से 30 अप्रैल तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, होगी सफाई और फागिंग
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक सभागार में गुरुवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत बैठक हुई। इसमें 1 से 30 अप्रैल तक इलाके में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाने की रणनीति तैयार की गई। इस दौरान गांवों में सफाई के साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा।
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कमलसेन ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए ग्राम पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सचिवों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने ग्रामपंचायत के सफाईकर्मियों से साफसफाई करना, झाड़ियों की कटाई छटाई, जलजमाव वाले जगहों से जलनिकासी कराना, स्प्रे, फागिंग आदि कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। संचारी रोगों से बचाव हेतु पंचायत सहायक प्रचार प्रसार करेगें। आशा, आंगनबाड़ी, कुष्ठ रोग, क्षयरोग,डेंगू और बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान करेंगी।
वहीं दूसरी ओर ब्लाक संसाधन केन्द्र आशापुर चिरईगांव पर सभी विद्यालयों के नोडल अध्यापकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। इसमें नोडल अध्यापक प्रार्थना के समय बच्चों को संचारी रोगों से बचाव के बारे में बताएंगे। बच्चों के साथ रैली निकालकर साफसफाई,कूलर व टायरों मे जमा पानी को निकालने,चूहे, छछुंदर के मलमूत्र से फैलने वाले स्क्रब टाइफस नामक बीमारी से बचाव के बारे में जागरूक करेगें। बैठक में मलेरिया निरीक्षक अनुराग मिश्रा, यूनिसेफ के मोहम्मद कासिफ,एडीओ पंचायत कमलेश सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह,सचिव, पंचायत सहायक और नोडल अध्यापक आदि शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।