अंतरजनपदीय प्रतियोगिता में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने जमाया सिक्का, पांच गोल्ड मेडल पर कब्जा
वाराणसी। जोन के 10 जिलों की अंतरजनपदीय वैडमिंटन प्रतियोगिता छह से आठ नवंबर तक आजमगढ़ में आयोजित हुई। इसमें वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अपना सिक्का जमाया। पांच गोल्ड मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने मातहतों को बधाई दी।
प्रतियोगिता में बनारस कमिश्नरेट पुलिस के एसीपी चेतगंज राजकुमार सिंह ने ओपन सिंगल्स, ओपन डबल्स, बेटरन सिंगल्स, बेरटन डबल्स तथा अराजपत्रित श्रेणी के वेटरन डबल्स के सभी इवेंट में कुल पांच स्वर्ण पदक (5 गोल्ड मेडल) जीतकर जनपद का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में राजकुमार सिंह ने सर्वाधिक 5 गोल्ड मेडल जीतकर सर्वाधिक गोल्ड मेडल प्राप्त करने का स्थान हासिल किया गया।
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने प्रतियोगिता में कुल 18 पदक, जिनमें 10 गोल्ड तथा 8 सिल्वर मेडल जीते। जोन में अन्य जनपदों के मुकाबले पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने सर्वाधिक संख्या में पदक जीतकर वाराणसी पुलिस का नाम रोशन किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।