वाराणसी: कब्रिस्तान में आवास योजना मामले का कमिश्नर ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश

kausal
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फुलवरिया क्षेत्र के कब्रिस्तान में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे मकान और उसके विरोध का कमिश्नर ने संज्ञान लिया है। वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि इस प्रकरण में डूडा विभाग द्वारा पुनः जांच कराई जा रही है। यह आवास नगर निगम जोन और तहसील की रिपोर्ट के बाद ही जारी किया गया था। जांच के दौरान का फोटो भी चेक कराया गया है। जांच में जो सही तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार इसको आगे जारी रखने या निरस्त करने का निर्णय लिया जाएगा।

varanasi news

दरअसल, वाराणसी के फुलवरिया क्षेत्र के एक कब्रिस्तान में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनने की बात सामने आई थी। इस दौरान काफी हंगामा हुआ था। कनौजिया समाज के लोगों इसका जबरदस्त विरोध किया था। सूचना पर पहुंचे डूडा के अधिकारियों ने निर्माण कार्य रुकवाते हुए जांच की बात कही थी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story