वाराणसी : ठंड व शीतलहर का प्रकोप जारी, बदली स्कूलों की टाइमिंग
वाराणसी। ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसके चलते शासन स्तर से माध्यमिक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। स्कूल अब 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। इसको लेकर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डा. महेंद्र देव ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा है कि ठंड को देखते हुए माध्यमिक स्कूलों की टाइमिंग सुबह 8.30 से 2.30 बजे की बजाय 10 बजे से 3 बजे तक होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी विद्यालयों में निर्देश का पालन कराएं। दरअसल, जनवरी के पहले सप्ताह में पारा लुढ़क गया है। वहीं बुधवार व गुरुवार को हुई बारिश ने गलन को और बढ़ा दिया है। इसको देखते हुए विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।