वाराणसी : अभी तक मात्र 45 हजार घरों में लगे कोड, 2.20 लाख घरों पर लगाने का लक्ष्य
वाराणसी। शहर में सफाई व्यवस्था की निगरानी के साथ ही गृहकर व जलकर जमा करने की व्यवस्था का आसान बनाने के लिए नगर निगम की ओर से घरों पर क्यूआर कोड लगाया जा रहा है। हालांकि अभी तक शहर में 2.20 लाख घरों के सापेक्ष अभी तक मात्र 45 हजार घरों पर ही क्यूआर कोड लग सके हैं। नगर निगम प्रशासन जल्द ही सभी घरों पर क्यूआर कोड लगवाने का दावा कर रहा है।
नगर निगम के कंप्यूटर सेल ने एक्सिस बैंक के सहयोग से क्यूआर कोड तैयार किया है। बैंक ने नगर के सभी 2.20 लाख भवनों में निशुल्क क्यूआर कोड लगाने की सहमति जताई थी। इसके लिए भवन स्वामियों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। इस क्यूआर कोड के माध्यम से भवन स्वामी अपने भवन का गृह कर, जल कर, सीवर कर घर बैठे जमा कर सकता है। इसके अतिरिक्त क्यूआर कोड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी और दैनिक उपस्थिति की भी मॉनीटरिंग की जाएगी। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी क्यूआर कोड स्कैन कर उस भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, जिससे यह पता चलेगा कि किस घर से कूड़े का उठान किया गया है।
क्यूआर कोड लगाने का काम प्रथम चरण में भेलूपुर जोन से शुरू किया गया। एक्सिस बैंक के प्रबंधक ने बताया कि शीघ्र ही सभी भवनों पर क्यूआर कोड लगाने का काम शुरू होगा। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही क्यूआर कोड लगवाने के लिए बैंक से संपर्क किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।