वाराणसी: कोयला लदी ट्रक रामबाग पोखरे में गिरी, चालक और खलासी फरार

वाराणसी। रामनगर में बुधवार की भोर में एक कोयला लदी ट्रक रामबाग पोखरे में जा गिरी। संयोग अच्छा था कि चालक या खलासी को कोई चोट नही आई।
मिली जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी से कोयला लाद कर ट्रक रामनगर स्थित यार्ड में आ रही थी। भोर में चार बजे के लगभग जैसे ही ट्रक दुर्गा मंदिर के करीब पहुँची कि चालक को अचानक झपकी आ गई। जिसके चलते उसका स्टेयरिंग पर से नियंत्रण हट गया और ट्रक सीधे 15 फ़ीट नीचे रामबाग पोखरे की सीढ़ियों पर जा गिरी। चालक और खलासी मौके से भाग निकले।
सुबह रामबाग पर टहलने वालों ने ट्रक को पोखरे में गिरा देखा तो पुलिस को सूचना दी। ट्रक पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक मालिक को सूचित कर दिया है। ट्रक के गिरने से रामबाग की मढ़ी का कुछ हिस्सा और सीढ़िया क्षतिग्रस्त हो गई है। किले के सुरक्षा अधिकारी राजेश शर्मा मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का जायजा लिया। ट्रक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है।