वाराणसी : नीलगाय को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा कोयला लदा ट्रक, चालक व खलासी घायल
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा रिंगरोड से शंकरपुर जा रहा ट्रक नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे चालक और खलासी को हल्की चोटें आईं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
चंदौली के चंधासी कोयला मंडी से कोयला लेकर ट्रक संदहा रिंग रोड से शंकरपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुछ दूर जाने पर अचानक नीलगाय सामने आ गई। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इसमें चालक त्रिभुवन यादव व सहयोगी पवन को हल्की चोटें आईं।
हादसे में ट्रक काफी क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे चिरईगांव चौकी प्रभारी अजय पाल सुरक्षा व्यवस्था में जुट गए। जेसीबी से सड़क पर फैला कोयला हटवाया गया। ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न होने पाए। घायल चालक व सहयोगी का इलाज कराया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।