नए कोरोन वेरिएंट जेएन -1 को लेकर कई शहर में अलर्ट, वाराणसी के सीएमओ ने लोगो को सतर्क रहने की अपील

FF
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देश में कोविड के नए वैरिएंट जेएन-1 से ग्रसित लोग लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना का यह नया वैरिएंट जेएन-1 देश के कई शहरों में तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक देश में इस नए वैरिएंट के सैकड़ों मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक मामले केरल और गुजरात से सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर वाराणसी के सीएमओ डॉक्टर संदीप कुमार चौधरी से विशेष बातचीत हुई।

CC

बता दें कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी संसदीय क्षेत्र है और उनके संसदीय क्षेत्र में इस बार जेएन-1 को लेकर विशेष सतर्कता शासन, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल अभी काशी में जेएन 1 का कोई भी मरीज मरीज नहीं मिला है। काशी वासियों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। इससे सतर्कता बरतने की जरूरत है।

VCV

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार चौधरी ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, अपनी तरफ से सतर्कता बरतने की जरूरत है। भीड़भाड़ वाले स्थान पर न जाए, साफ- सफाई की विशेष ध्यान रखें। अभी तक काशी में कोई भी केस नहीं निकला है और ना ही कोई ऐसा मरीज मिला है। जहां तक अलर्ट की बात है शासन का जो भी निर्देश आया है वह प्रारंभ है इसके साथ जगह-जगह जांच भी कराई जा रही है। हमारे पास ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, बेड की भी कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही सभी सीएचसी और पीएसी सहित जिला अस्पताल राजकीय अस्पताल में पूरी व्यवस्था कर ली गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story