वाराणसी : निषादराज जयंती पर गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान, मां गंगा का दुग्धाभिषेक

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। निषादराज जयंती के अवसर पर नमामि गंगे गंगा विचार मंच की ओर से राजघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान घाट पर सफाई की गई। वहीं मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया। लोगों को गंगा निर्मलीकरण के लिए जागरूक किया। 

नमामि गंगे गंगा विचार मंच वाराणसी महानगर की ओर से नाविक समाज से गंगा निर्मलीकरण अभियान में सहयोग करने की अपील की। राजघाट पर गंगा की लहरों पर लगी जेटी पर बिखरी गंदगी को साफ किया। स्नान कर रहें श्रद्धालुओं से स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया। सदस्यों ने हाथों में प्रभु श्री राम की सेवकाई करते निषादराज के चित्रों व स्लोगन लिखी तख्तियों संग मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। मंत्रोच्चार के साथ हर हर गंगे नमामि गंगे, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के मित्र निषादराज गुह्य की जय जयकार कर नाविक समाज को एकजुट होकर गंगा स्वच्छता में साथ आने का आह्वान किया। 

सदस्यों ने घण्टों श्रमदान कर जेटी के आसपास के परिसर को साफ किया। श्रमदान के दौरान सात गट्ठर से अधिक कचरा निकाला गया। अभियान का नेतृत्व कर रहें महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि निषादराज गुह्य निषाद समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए मां गंगा के प्रति समर्पित थे। प्रभु श्री राम के वनवास काल की साक्षी मां गंगा के तट पर नाविक समाज आठों पहर रहतें हैं। ऐसे में गंगा निर्मलीकरण हेतु नाविक बंधुओ का कर्तव्य बोध कई गुना बढ़ जाता है। 

vns

कार्यक्रम में नमामि गंगे के  महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, जय विश्वकर्मा, रतन साहू, पवन, गौतम, अशोक, अभिषेख, निखिल, कैलाश कुशवाहा, सहित नगर निगम के कर्मचारियों में टीपू, इंदु मिथलेश कुमार आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story