वाराणसी : बेनिया तक जाएंगी सिटी ट्रांसपोर्ट की बसें, पर्यटन विभाग चलवाएगा चार वाटर टैक्सियां
वाराणसी। सिटी ट्रांसपोर्ट की बसें अब गोदौलिया के रास्ते बेनियाबाग तक जाएंगी। वहीं पर्यटन विभाग को चार वाटर टैक्सियां हस्तांतरित की जाएंगी। इसको लेकर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की बैठक में निर्णय लिया गया।
नगरीय बसों में संशोधित किराया लागू करने के लिए सहमति बनी। किराए के स्लैब में दो रुपये होने के कारण परिचालकों को यात्रियों से पैसा लेने एवं उनको वापस करने में दिक्कत होने के दृष्टिगत अन्य शहरों की भांति राउड फीगर पांच रुपये में संशोधित किया गया। बैठक में ऑक्शन रेट रिवाइज करने के संबंध में बात हुई ताकि निष्प्रयोज्य पड़े 11 वाहनों तथा स्क्रैप की नीलामी की जा सके। इस पर मंडलायुक्त ने यूपीएसआरटीसी के मानक के अनुरूप कमेटी बनाकर देखने हेतु निर्देशित किया गया।
सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों पर लोगो फाइनल करने के लिए नगर आयुक्त को अधिकृत किया गया। सिटी ट्रांसपोर्ट के अंतर्गत इमर्जेंसी फंड हेतु चार लाख वार्षिक सुरक्षित रखने के प्रस्ताव पर मंडलायुक्त ने वित्तीय समिति की सहमति लेने का निर्देश दिया। सिटी ट्रांसपोर्ट की ओर से रोपवे कार्यों के चलते बंद पड़े गोदौलिया मार्ग के विकल्प के रूप में सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों को बेनियाबाग तक ले जाने की सहमति बनी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।